उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में बढ़ता है बौद्धिक ज्ञान व आत्मविश्वास: डॉ प्रशांत

पत्रकारिता विभाग में आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कानपुर।

कानपुर,अमन यात्रा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में शनिवार को मीडिया कानून और एथिक्स विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक जी की प्ररेणा और मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के करीब 100 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया।IMG 20230527 WA0252प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंसेस के निदेशक डॉ प्रशांत मिश्रा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन होते रहने से छात्र छात्राओं का बौद्धिक ज्ञान और उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है।

विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्रों के पठन-पाठन और विषय पर ज्ञान का मूल्यांकन हो जाता है। साथ ही लक्ष्य को हासिल करने के लिए किये जाने वाले अभ्यास का एक अहम पड़ाव भी मिलता है।

IMG 20230527 WA0254प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. दिवाकर अवस्थी ने कहा कि विद्यार्थियों के बौद्धिक ज्ञान में बढ़ोत्तरी के लिये नयी शिक्षा नीति में विषय आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं को महत्वपूर्ण बताया गया है, इसलिये यह विभाग स्तर पर मीडिया ला से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के पहले राउंड में 26 टीमों ने प्रतिभाग किया। दूसरे राउंड के लिये 12 टीमों ने क्वालीफाई किया। जबकि तीसरे राउंड में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें आयुशी पाण्डेय व स्नेहा तिवारी का ग्रुप प्रथम, उज्ज्वल शर्मा व निशांत पटेल का ग्रुप द्वितीय एवं श्रेयांश सिंह व उज्जवल गुप्ता का ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा।

IMG 20230527 WA0255इस प्रतियोगिता में विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डा. जितेंद्र डबराल, डा. रश्मि गौतम, प्रेम किशोर शुक्ला, सागर कनौजिया आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन शाम्भवी त्रिपाठी तथा रिया शाह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने प्रस्तुत किया।

pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading