कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

Story Highlights
  • कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
  • कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कई विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।वहीं इस दौरान कानपुर के जादूगर ने भी अपने जादू के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा कैबिनेट मंत्री ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया।विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए।इस अवसर पर 455 मरीजों का सफल उपचार कर दवा वितरित की गई।

कार्यक्रम के दौरान कानपुर से आए जादूगर फैज मोहम्मद ने अपने जादू के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताकर खूब वाहवाही लूटी।सीएमओ डॉ ए के सिंह ने बताया कि मेले में स्वास्थ्य विभाग,पंजीकरण,नियमित टीकाकरण,परिवार नियोजन,आयुष्मान कार्ड,नेत्र रोग,स्त्री रोग,बाल चिकित्सा,मानसिक स्वास्थ्य,कुष्ठ उन्मूलन इत्यादि विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं।उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 95 प्रतिशत से अधिक दो वर्ष से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है वहीं मातृत्व वंदन योजना के विषय में बताते हुए कहा कि योजना के अंतर्गत पहले प्रसव के दौरान 5000 रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है तथा बच्ची का जन्म होने पर 6000 की धनराशि भेजी जाती है ।उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत छूटे हुए लाभार्थियों को तत्काल आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा इससे होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी।

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है।संचारी रोगों को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं।आयुष्मान के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसके तहत लाभार्थी का पांच लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाता है।लाभार्थी किसी भी हॉस्पिटल में जाकर अपनी गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।सीएचसी प्रभारी डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया है।शिविर में आयुष्मान भारत हेल्थ और वेलनेस सेंटर,जन आरोग्य योजना,संचारी एवं गैर संचारी रोगों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने भी मौजूद लोगों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र पाल सिंह ने किया।

इस मौके पर एसीएमओ डॉक्टर ए पी वर्मा,डॉक्टर राजकिशोर,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर डी के सिंह,डॉक्टर आदित्य सचान,एडीओ पंचायत आदित्य कुमार शुक्ला,एआरपी अविनाश सचान,ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान,जिला मंत्री डिंपल सचान,प्रह्लाद सचान,सत्यम चौहान,पवन कटियार युवा मोर्चा,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सचान,शिवप्रसाद मिश्रा,पंकज सचान,जितेंद्र सिंह गुड्डू,मंडल उपाध्यक्ष रामबहादुर गुप्ता,चिकित्साधिकारी डॉ शशि,फार्मासिस्ट डॉक्टर अनिल किशोर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button