श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
ग्राम स्वरूपपुर कानपुर देहात में खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुखरायां के शान वैभव श्रीवास्तव एंड जागरण ग्रुप (अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप) ने सुंदर-सुंदर श्याम भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

- स्वरूपपुर कानपुर देहात में भक्तिमय वातावरण
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां: ग्राम स्वरूपपुर कानपुर देहात में खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुखरायां के शान वैभव श्रीवास्तव एंड जागरण ग्रुप (अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप) ने सुंदर-सुंदर श्याम भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भक्ति रस में डूबे भक्त
भक्तों ने झूमकर श्याम बाबा का गुणगान किया। कानपुर से पधारे मनोज रसिया जी ने अपने भजन ‘हारा हु बाबा पर तुझमें भरोसा हैं जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता हैं’ से सभी को भावुक कर दिया। वहीं, भिंड ग्वालियर से आईं सिंगर प्रिय अवस्थी जी ने ‘मेरा दिल तो पागल है सावरे मनाने आजा’ गाकर समां बांध दिया। कानपुर से आए सिंगर पंडित दिलीप शर्मा जी के भजनों ने भी सभी को मंत्रमुग्ध किया। दिल्ली से पधारी अंजना आर्या ने ‘साथी हमारा कौन बनेगा’ गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
शानदार झांकियों ने मोहा मन
इस अवसर पर शानदार झांकियां भी दिखाई गईं। राधा-कृष्ण की और सुदामा जी का सुंदर मिलन देखकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए।
आयोजकों ने किया स्वागत
मंच संचालन शान वैभव श्रीवास्तव ने किया और सभी भक्तों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में कमेटी के जगराम सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव, विकास यादव, पवन पाल, संदीप यादव प्रधान जी, धर्मेंद्र यादव, सुमित, भूरा, डी. के. यादव आदि लोग मौजूद रहे।
स्वरूपपुर में मनाया गया खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव भक्ति और उल्लास का उत्सव था। इस कार्यक्रम ने सभी भक्तों के मन में श्याम बाबा के प्रति प्रेम और श्रद्धा को और गहरा कर दिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.