रजनीकांत ब्लड प्रेशर की परेशानी के चलते अपोलो अस्पताल में भर्ती, हॉस्पिटल ने जारी किया स्टेटमेंट
सुपरस्टार रजनीकांत को शुक्रवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुपरस्टार को ब्लड प्रेशर संबंधित परेशानी थी जिसके कारण यहां उनका इलाज चल रहा है.

रजनीकांत पिछले 10 दिनों से हैराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के सेट पर मैजूद दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद 22 दिसंबर को रजनीकांत ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था. हालांकि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद से रजनीकांत आइसोलेशन में हैं.
ब्लड प्रेशर की दिक्कत
हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं लेकिन उनके ब्लड प्रेशर में काफी बदलाव देखे जा रहे हैं. इसी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी कर रही है. ठीक होने पर ही रजनीकांत को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
राजनीति में एंट्री
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बॉलीवुड और टॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल कर चुके सुपरस्टार रजनीकांत अब बहुत जल्द राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि वह 31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने वाले हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.