राज्य मंत्री प्रतिभा ने विशेष संचारी रोग अभियान का हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को किया रवाना, दी जानकारी
विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला तथा मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों को बुखार के समुचित इलाज की शपथ दिलाया।

- मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने का खतरा 1 से 15 वर्ष के आयु के बच्चों को होता है, इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास करें।
- जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला तथा मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों को बुखार के समुचित इलाज की शपथ दिलाया। उन्होने कहा कि दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है या रोग के बाद शारीरिक और मानंसिक विकलांगता भी ला सकता है। इसलिए बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाये। जनपद के प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है।
इस अवसर पर सभी ने अपने गॉव, ब्लाक, जनपद और प्रदेश को दिमागी बुखारमुक्त करने के लिए संकल्प लिया। उन्होने इसकी प्रतिबद्धता दोहराई कि शौचालय का प्रयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे। यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने का खतरा 1 से 15 वर्ष के आयु के बच्चों को होता है, इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास करें। इसके पश्चात् राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला व मुख्य विकास अधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक के 67 वें बैंक दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी को जीवनदान दे सकते हैं, इसलिए इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतिभाग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
इस अवसर पर सीएमओ डा. एके सिंह, एसीएमओ डा० एसएल वर्मा तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.