कानपुर

मुख्य विकास अधिकारी बोले- कानपुर नगर के हर न्याय पंचायत में बनेंगे खेल के मैदान, कुपोषण मुक्त होंगे गांव

शादी अनुदान में फर्जीवाड़े को लेकर सीडीओ सख्त है और अपात्रों पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। एक साक्षात्कार में उन्होंने शादी अनुदान पारिवारिक लाभ योजना विधवा वृद्धा दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने की बात कही।

कानपुर, अमन यात्रा । गांवों में रहने वाले युवाओं के अंदर छिपी खेल प्रतिभा उभरकर सामने आए और वे विविध खेलों में पारंगत हों, इसके लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में खेल के मैदान बनाए जाएंगे। बच्चे कुपोषण से मुक्त हों और अन्ना जानवरों की समस्या से किसानों को निजात मिले इसके लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। हर न्याय पंचायत में गोसंरक्षण केंद्र की स्थापना करने का लक्ष्य है। शादी अनुदान, पारिवारिक लाभ योजना, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन जैसी लाभार्थी परक योजनाएं पात्रों को ही मिलें यह सुनिश्चित किया जा रहा है। यह बात मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार ने कही। प्रस्तुत हैं उनसे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के अंश…

0शादी अनुदान योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जांच कब पूरी होगी

– इंतजार कीजिए जांच कमेटी अपना काम कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद प्रत्येक दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी चाहे वह अधिकारी हो या कर्मचारी। अपात्र होने के बावजूद आवेदन करने पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पारिवारिक लाभ योजना की जांच हो रही है। इसमें भी जो दोषी होंगे उन पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

0 अन्ना पशुओं की समस्या से किसानों को कब निजात मिलेगी

– छह माह पहले तक 28 गो संरक्षण केंद्र बने थे। अब इनकी संख्या 70 से ज्यादा हो गई है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक न्याय पंचायत में एक गो संरक्षण केंद्र बनाने की है । यह लक्ष्य हम जल्द ही पूरा कर लेंगे। अच्छी बात यह है कि सहभागिता योजना में लोग गायों को पालने के लिए केंद्रों से ले जा रहे हैं।

0 स्कूलों की दयनीय स्थिति को दूर करने के लिए कोई खास प्लान

– कायाकल्प योजना के तहत 60 प्रतिशत से अधिक स्कूलों में कार्य हुआ है। इंतजार कीजिए आपको बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। प्रत्येक स्कूल में सुविधाओं का विकास करने का शासन का लक्ष्य है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

0 आखिर अफसर कुपोषित बच्चों को कागज पर कब तक गोद लेते रहेंगे

– ऐसा नहीं है, जिन गांवों को अफसरों ने गोद लिया वहां कुपोषण को हराने में सफलता भी मिली है। दो सौ से अधिक स्कूलों में पोषण वाटिका बनाकर हम सब्जियां उगा रहे हैं। यह कुपोषण से मुक्ति की दिशा में अच्छी पहल है। इस वाटिका में लगी सब्जियों के बारे में भी बच्चों को बताया जाता है।

0 गांवों में खेल के मैदान के विकास के लिए सिर्फ कागज पर कवायद कब तक चलेगी

-कौन कहता है कि कागज पर कवायद हो रही है। हमने तो 90 न्याय पंचायतों में खेल के मैदान विकसित करने के लिए कार्ययोजना स्वीकृत कर दी है। पंचायती राज विभाग जल्द ही काम भी शुरू करा देगा। वहां वॉङ्क्षकग ट्रैक बनेगा। बैठने के लिए बेंच, बच्चों के खेलने के लिए झूला आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

0 पीएम आवास योजना में भी गड़बड़ी मिली है इसे कैसे रोकेंगे

– पात्रता सूची में बने क्रम की अनदेखी कर कुछ लोगों को आवास आवंटित करने का मामला आया है। यह गंभीर बात है। जांच कमेटी बना दी है जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। यह सुनिश्चित करेंगे कि पारदर्शी ढंग से ही लोगों को लाभ मिले।

0 सड़क, नाला आदि के निर्माण में गड़बडिय़ों की जांच क्यों नहीं होती

– क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत से बनी सड़कों की सूची मांग ली है। जांच कराएंगे। जिला स्तरीय अधिकारी और बीडीओ अब हर माह 20-20 कार्यों का निरीक्षण करेंगे तभी उनका वेतन निकलेगा यह आदेश कर दिया है। निरीक्षण किया जाएगा तो कार्य की गुणवत्ता भी ठीक होगी।

0 अटक नदी, नून नदी और पांडु नदी कब अतिक्रमण मुक्त होंगी

– इन नदियों की सफाई कराएंगे ताकि जल संचयन हो। इसकी कार्ययोजना जल्द बनेगी। ऐसे तालाब जिनकी सफाई पांच साल पहले हुई थी उनकी सफाई कराने जा रहे हैं। कार्ययोजना बन रही है। बड़े- बड़े नालों में 10 से 15 मीटर के अंतराल पर पांच से छह फीट गहरे गड्ढे भी खोदवाने की योजना है ताकि बारिश के पानी का संचयन हो।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button