उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

विद्युत उपकेंद्र में भाकियू की गर्जना,मौके पर पहुंचे अधिकारी

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुर घोष स्थित विद्युत उपकेंद्र में जाकर आक्रोश व्यक्त किया।कार्यकर्ताओं ने ताला भी लगा दिया।

Story Highlights
  • किसानों की ताकत,जर्जर तारों के बदलने का काम शुरू

अमन यात्रा, ऐरायां/फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुर घोष स्थित विद्युत उपकेंद्र में जाकर आक्रोश व्यक्त किया।कार्यकर्ताओं ने ताला भी लगा दिया।नारेबाजी की।बिजली की कटौती एवं जर्जर तारों को नहीं बदलने की मांग को लेकर की ज्ञापन दिया गया।धरना स्थल पर एक्स ई एन, एसडीओ विद्युत,अवर अभियंता तथा नायब तहसीलदार पहुंचे और किसानों से वार्ता की।जानकारी के अनुसार कई स्थानों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग ने गुरुवार को ही खंभे आदि डालने शुरू कर दिए।आंदोलन का नेतृत्व राजकुमार सिंह गौतम,विवेक सिंह आदि ने किया। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत की हनक ऐसी रही कि सुल्तानपुर घोष से अफोई फीडर की लगभग 18 किलोमीटर लंबी तारें तत्काल मंगाई गईं।ऐरायां ब्लॉक के सुल्तानपुर घोष पावर हाउस का घेराव विवेक सिंह युवा ब्लॉक अध्यक्ष की अगुवाई में किया गया।किसानों की समस्याओं को लेकर अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन दिया गया।मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम मौजूद रहे।धरना प्रदर्शन की खबर लगते ही एक्सईएन विद्युत अजय सिंह,नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार,एसडीओ दीपक सिंह,अवर अभियंता गुलाब सिंह,थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष योगेश कुमार सिंह सहित मौके पर अधिकारी पहुंचे और किसान नेताओं से वार्ता की।  किसानों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र देते हुए अधिशासी अभियंता एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से किसानों ने मांग की कि अफोई फीडर एवं मंडवा फीडर की 11 हजार जर्जर तारों को तत्काल बदला जाए। 33 के वी की रोस्टिंग को तत्काल रूप से रोका जाये।धान की रोपाई का समय चल रहा,बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है, इसकी व्यवस्था की जाए।18 से 20 घंटे बिजली दी जाए।सुल्तानपुर घोष, हथगाम,सिठौरा और पलिया पावर हाउस में अत्यधिक लोड है।लो बोल्टेज होने के कारण फीडर नहीं चल पाते हैं, इनकी क्षमता बढ़ाई जाए।हरदासपुर सानी गांव के अंदर 11 हजार लाइन है,इसको हटाया जाए।पंचायत में जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम,जिला सचिव छोटू सिंह परिहार,तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया,सोलंकी सिंह, विवेक सिंह,अजय प्रजापति,राधेश्याम पासवान,रवि मौर्य,मो.दानिश,रनमन सिंह,सजीत सिंह,महारानी दीन यादव, धरा सिंह,चंद्रप्रकाश,मुस्ताक अहमद आदि अनेक किसान नेता मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button