नवागत खंड शिक्षा अधिकारी आनंद भूषण का हुआ भव्यतम स्वागत
विकासखंड मलासा के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी आनंद भूषण का सोमवार को शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ व फूलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

- सभी शिक्षक, शिक्षकाओं की समस्याओं का शत प्रतिशत निदान कराया जायेगा।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। विकासखंड मलासा के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी आनंद भूषण का सोमवार को शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ व फूलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सचान ने कहा कि युवा बीईओ के पदभार ग्रहण करने से शिक्षा के क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन के कार्य को और अधिक गति प्रदान होगी।नए शिक्षा संकल्प के साथ हम और हमारा संगठन कदम से कदम मिलाते हुए शिक्षा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
नवागत खंड शिक्षा अधिकारी आनंद भूषण ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं नीतियों को पूर्ण रूप से परिषदीय विद्यालय स्तर पर लागू कराना है।सभी शिक्षक, शिक्षकाओं की समस्याओं का शत प्रतिशत निदान कराया जायेगा।इस मौके पर शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह,इंद्रजीत यादव,पूनम सचान,सुमन्या शुक्ला,यजुवेंद्र सिंह,कुलदीप सैनी,गणेश अवस्थी,सुजीत सिंह,शुशील कुमार,मंजीत सचान,अनिल सचान,सुनील सचान,राहुल मिश्रा,विवेक द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.