क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर रविकांत गौड़ ने किया एक और सराहनीय कार्य
क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी द्वारा कंबल वितरण के दौरान जानकारी पर क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बगल में झोपड़पट्टी में निवास करने वाले एक गरीब परिवार की बिटिया को सोमवार को शादी के अवसर पर उपहार तथा नगदी भेंटकर वरबधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

- क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बगल में झोपड़पट्टी में निवास करने वाले एक गरीब की पुत्री की शादी हेतु भेंट किए उपहार व 12500 रुपए नगदी
- देवराहट थाना प्रभारी मोनू शाक्य ने भी गरीब की बिटिया को भेंट किए आभूषण
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी द्वारा कंबल वितरण के दौरान जानकारी पर क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बगल में झोपड़पट्टी में निवास करने वाले एक गरीब परिवार की बिटिया को सोमवार को शादी के अवसर पर उपहार तथा नगदी भेंटकर वरबधू को आशीर्वाद प्रदान किया।
वहीं इस अवसर पर थानाध्यक्ष देवराहट मोनू शाक्य ने भी आभूषण भेंटकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।शनिवार को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजकुमार चौधरी तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा कंबल वितरण के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि सोमवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बगल में झोपड़पट्टी में निवास करने वाले सिसोदिया बंजारे परिवार दशरथ व रेखा की पुत्री सपना का विवाह औरैया निवासी जगदीश के पुत्र नीरज के साथ संपन्न होना है।
जानकारी होने पर उन्होंने उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी कार्यालय स्टाफ,थाना प्रभारी भोगनीपुर व देवराहट तथा तहसीलकर्मियों के जनसहयोग के माध्यम से गरीब की बिटिया की शादी में कन्यादान हेतु तत्काल बेड,गद्दा,रजाई,तकिया,आलमारी,पंखा,श्रंगार का सामान,साड़ियां,फ्रूट सहित 12500 रुपए नगदी भेंटकर वरबधू को आशीर्वाद प्रदान किया।वहीं इस अवसर पर थानाध्यक्ष देवराहट मोनू शाक्य ने भी गरीब की बिटिया को चांदी की पायल,बिछिया उपहार स्वरूप भेंट किए।इस दौरान क्षेत्राधिकारी के इस पुण्य कार्य की सराहना की गई।इस मौके पर पुत्री के माता पिता व परिवारीजन मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.