लाइनमैन को गोली मारने वाले तथा लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले दोनो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा कोर्ट
लाइनमैन को गोली मारने वाले प्रधान पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खागा के पर्यवेक्षण में एस.एस. आई बृजेश सिंह यादव हमराहियों के साथ अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे.

खखरेरु फतेहपुर : लाइनमैन को गोली मारने वाले प्रधान पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खागा के पर्यवेक्षण में एस.एस. आई बृजेश सिंह यादव हमराहियों के साथ अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़अभियान के तहत रात्रि गश्त पर थे कि अचानक मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भदोहां प्रधान पति अपने घर पर मौजूद है मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर एस.एस.आई ब्रजेश सिंह यादव हमराहिओं के साथ भदौहां गांव पहुंच कर पिछले दिनों 13जून को लाइनमैन को गोली मारने वाले प्रधान पति सुनील तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी उम्र लगभग 46वर्ष निवासी भदौहां को उसके घर के दरवाजे के पास से सुबह लगभग 3.20बजे गिरफ्तार कर लिया गया,इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष बृजेश कुमार यादव ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अ0सं0137/22 धारा 307,504,506पहले से पंजीकृत था जिसमें अभियुक्त सुनील तिवारी फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार करअभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है
इसी क्रम में कल्याण सोनकर पुत्र नींबू लाल सोनकर उम्र लगभग 32वर्ष निवासी धाता कस्बा थाना धाता को बहला-फुसलाकर लड़की भगाने के आरोप में मुखबिर की सटीक सूचना पर शिवपुरी चौकी इंचार्ज हमराहियों के साथ पहुंच कर प्राथमिक विद्यालय बैरी के पास से सुबह लगभग 10.15 बजे पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष बृजेश सिंह यादव ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ रामभवन पुत्र माताबदल निवासी बैरी ने सन2021में बहला फुसलाकर कर लड़की भगाने की तहरीर दिया था जिसके आधार पर मु0अ0स074/21धारा363,366 पंजीकृत था जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.