सीडीओ सौम्या पांडे ने डेरापुर तहसील में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण
उन्होंने कहा कि जो योजनाएं केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए व लोगों को लाभान्वित किया जाए तथा तहसील में जो प्रकरण लंबित है उसका निस्तारण हर हाल में हो तथा महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं संबंधित शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना जाए व समय से निस्तारण हो।

डेरापुर कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील डेरापुर में जन समस्याएं सुनी गई। जिसमे उनके द्वारा सर्वप्रथम पूर्व में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की जन शिकायतों की समीक्षा की गयी। जिसके पश्चात महोदया द्वारा तहसील डेरापुर की जन समस्याएं सुनी गयी जिनमें कुल 156 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से प्रमुख शिकायतें मनरेगा,राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवा, आपूर्ति विभाग से संबंधित थी जिनमे से 7 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। महोदया द्वारा मनरेगा विभाग से सम्बंधित शिकायत जैसे कि मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य कर रहे मजदूरों को मजदूरी प्राप्त नहीं हो रही थी जिसे मौके पर ही निस्तारित करवाया गया जिसेक पश्चात प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास से सम्बंधित शिकायतें जैसेकि पात्र व्यक्तियों को आवास उपलब्ध नहीं हो रहे है जिसमे महोदया द्वारा सम्बंधित को अवगत कराया गया कि आगामी माहों में जैसे जैसे लक्ष्यों का आवंटन होता जायेगा उसके उपरान्त पात्र व्यक्तियों को सर्वप्रथम आवास भी उपलब्ध करा दिए जायेगे। जिसके पश्चात महोदया के समक्ष शिल्पी नाम की महिला जो कि एक दिव्यांग महिला एवं घरेलु हिंसा से पीड़ित थी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके पश्चात महोदया द्वारा उनका मनरेगा योजनान्तर्गत जॉब कार्ड बनवाया गया ताकि उनको रोजगार मिल सके एवं महोदया द्वारा शिल्पी का नाम स्वयं सहायता समूह में भी जोड़े जाने हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन के शीर्ष प्राथमिकता में से एक हैं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए तथा जो शिकायतकर्ता द्वारा जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जाता है उसका समय से निस्तारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि जो योजनाएं केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए व लोगों को लाभान्वित किया जाए तथा तहसील में जो प्रकरण लंबित है उसका निस्तारण हर हाल में हो तथा महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं संबंधित शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना जाए व समय से निस्तारण हो। महोदया द्वारा अनुपस्थित अधिकारियो से कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए गए। जिसके पश्चात महोदया द्वारा महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का अवलोकन किया गया अवलोकन में पाया गया कि महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर में शिकायतों का अंकन नहीं किया जा रहा है एवं पूर्व में की गई शिकायतों की आख्या भी अंकित नहीं की जा रही हैं जिसमे महोदया द्वारा सम्बंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया एवं यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में सही ढंग से अंकित करते हुए निस्तारण आख्या को भी अंकित किया जाए अन्यथा सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी डेरापुर ,तहसीलदार एवम अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.