सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक प्रचार- प्रसार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी
आगामी ईदुल फितर के त्योहार व नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा कायम रखें।सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना करें तथा अपने बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करें।सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने तथा भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

- आगामी 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया के चलते तहसील के समस्त कार्य 11 बजे से तीन बजे तक बाधित रहेंगे।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। आगामी ईदुल फितर के त्योहार व नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा कायम रखें।सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना करें तथा अपने बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करें।सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने तथा भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।यह बात रविवार को भोगनीपुर कोतवाली में क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय तथा उपजिलाधिकारी भोगनीपुर महेंद्र कुमार ने संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक में कही।रविवार को भोगनीपुर कोतवाली में संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी भोगनीपुर महेंद्र कुमार तथा क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तनु उपाध्याय ने की।बैठक में आगामी ईदुल फितर के त्योहार तथा नगर निकाय चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था तथा आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए आवाह्न किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने कहा कि सभी लोग ईदुल फितर के त्योहार को शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाएं तथा आपसी मेलमिलाप व भाईचारा कायम रखें।संवेदनशीलता में धैर्य कायम रखें।
सुचारू रूप से त्योहार संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।उन्होंने बैठक में मौजूद क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल ना करें व भ्रामक प्रचार प्रसार से बचें तथा अपने बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करें। सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने पुखरायां कस्बे में कुछ लोगों द्वारा तेज गति से वाहन चलाने के विषय में भी क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया।इस पर क्षेत्राधिकारी ने चौकी इंचार्ज पुखरायां को निर्देशित किया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।बैठक को उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया।उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखें।नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि इन दिनों जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते सभी लोग फुल आस्तीन में ही बाहर निकलें तथा पानी की समस्या के बारे में उन्हे अवश्य ही अवगत कराएं।नगर निकाय चुनाव के संबंध में उन्होंने लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि आगामी 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया के चलते तहसील के समस्त कार्य 11 बजे से तीन बजे तक बाधित रहेंगे।इस दौरान उन्होंने लोगों से तहसील परिसर में अनावश्यक रूप से भीड़ ना बढ़ाने की अपील की तथा अपने कार्यों के लिए अपराह्न तीन बजे के बाद ही तहसील परिसर में आने की बात कही।
इस मौके पर कोतवाल अजय पाल सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम महेंद्र सिंह,चौकी इंचार्ज पुखरायां अनुज अवस्थी,चौकी इंचार्ज अमरौधा रजनीश कुमार वर्मा,चौकी इंचार्ज देवीपुर किशन पाल सिंह,जीतेंद्र संख्वार,जुनैद पहलवान,ग्राम प्रधान अकोढी मो नफीस,अब्दुल हमीद,गोविंद सिंह अध्यक्ष सराफा बाजार पुखरायां,प्रमोद सिंह,भानु प्रताप वर्मा,तालिब राइन आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.