कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बच्चों को पढ़ाकर बीएसए ने जांची शिक्षण की हकीकत

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान शिक्षण कार्य की हकीकत जानने के लिए बच्चों को पढ़ाया और कुछ सवाल भी पूछे, कुछ बच्चों से किताब भी पढ़वाई।

Story Highlights
  • उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निरीक्षण में मिलीं खामियों को दूर करने व छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान शिक्षण कार्य की हकीकत जानने के लिए बच्चों को पढ़ाया और कुछ सवाल भी पूछे, कुछ बच्चों से किताब भी पढ़वाई। साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। एमडीएम की गुणवत्ता को भी परखा।

सोमवार को बीएसए रिद्धी ने विकासखंड अकबरपुर के तीन स्कूलों क्रमश: यूपीएस निबौली बुजुर्ग,
संविलियन विद्यालय अकबरपुर, प्राइमरी स्कूल कूदिकावापुर का निरीक्षण किया।

यहां बच्चों से पढ़ाई के संबंध में बातचीत की ब्लैक बोर्ड पर कुछ शब्द लिखकर बच्चों से उच्चारण करवाया कुछ बच्चे शुद्ध उच्चारण नहीं कर सके, इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ बच्चों से हिंदी की किताब पढ़वाई बच्चों से एमडीएम की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली और उसके बाद किचेन में पहुंच एमडीएम की गुणवत्ता को परखा।

उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निरीक्षण में मिलीं खामियों को दूर करने व छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button