श्रीराम कथा आयोजन के छठवें दिवस पर राम विवाह की हुई सरस चर्चा
अयोध्याजी में श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी में द्वितीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के छठवे दिवस अयोध्याजी से पधारे महा मंडलेश्वर स्वामी अमरदास जी ने कथा के प्रवाह को आगे बढ़ाते हुए श्रीसीताराम विवाह की कथा प्रसंग को बड़े भाव से सुनाया कहा कि विवाह कि मर्यादा कैसी होनी चाहिए

अकबरपुर,अमन यात्रा : अयोध्याजी में श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी में द्वितीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के छठवे दिवस अयोध्याजी से पधारे महा मंडलेश्वर स्वामी अमरदास जी ने कथा के प्रवाह को आगे बढ़ाते हुए श्रीसीताराम विवाह की कथा प्रसंग को बड़े भाव से सुनाया कहा कि विवाह कि मर्यादा कैसी होनी चाहिए. इसे तो केवल भगवान राम ने हि बताया है।
भाई के प्रति भाई का पत्नी के प्रति पति का, एवं समाज में बड़े छोटे के प्रति क्या ब्यवहार होने चहिए सीखना है तो प्रभु श्री राम से सीखो, जनकपुरी में भगवान ने सभी पर कृपा करते हुए धनुष भंग किया और अयोध्या सूचना भेज कर दशरथ जी भरत सत्रुघन सहित बारात ले कर आए। पंचमी तिथी को श्रीराम लक्ष्मण भरत सत्रुघन दुलहा वेष में सजते हैं। सभी दुलहा सरकार घोड़े पर सवार होते हैं।

राम जी की बारात आती है श्री सीताराम विवाह महोत्सव मनाया जाता है भजनो का प्रवाह प्रवाहित होने लगा,आज मिथिला नगरिया निहाल सखियां चारो दुलहा में बड़का कमाल सखियां आज मेरे राम की शादी है आज मेरे राम की शादी है, आदि मैथिली गीतों का समावेश करते हुए पूज्य महराज जी के साथ पधारी संवेदी टीम में रूपराम जी, संगीत की स्वर लहरियां बिखेरते हुए सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी, गौरियापुर धाम के युवा तबला वादक लक्ष्मीनारायण के तबले की थाप से पूर पांडाल झूमने पर विवश हो गया,सिंथेसाइजर पर मुकेश सिंह भदोरिया ने संगत दी आक्टोपैड पर दीपक निगम ने संगत दी विवाह में वैदिक आचार्य पं.केशव तिवारी,आशीष मिश्रा, योगेश जी के वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण वैदिक ध्वनि से गुंजायमान हो गया. श्री राम विवाह महोत्सव में बहुत दूर-दूर से श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य करते हुए भगवान का प्रसाद ग्रहण किया आरती में श्री विनोद तिवारी,पप्पू शुक्ला, मोहम्मदपुर, संतोष दीक्षित, श्याम द्विवेदी, मुनेश सिंह, बीरेंद्र प्रताप सिंह, दीपेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह गौर, अरविंद सिंह,शेर सिंह आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.