कानपुर

कानपुर के पनकी में बेटे काे फांसी पर लटका देख चीखकर बेहोश हुई मां, सुसाइड नोट में लिखी खुदकुशी की वजह

कानपुर कल्याणपुर के पनकी में घर के अंदर सीढ़ियों की रेलिंग से रस्सी के सहारे युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस की जांच में पिता ने बीते कई दिनों से बेटे के मानसिक तनाव में होने और कमरे में खुद को अकेला रखने की जानकारी दी है।

कानपुर, अमन यात्रा । पनकी थाना क्षेत्र में सूदखोर से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को उसका सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक ने कर्ज होने व सूदखोरों की धमकियों से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज के गणेश शंकर विद्यार्थी नगर में रहने वाले जितेंद्र सचान के 30 वर्षीय बेटे रजत ने सोमवार की रात सीढ़ियों की रेलिंग से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। सुबह जागी मां अवध कुमारी बेटे काे फांसी के फंदे से लटकता देखकर चीख पड़ीं। चीख पुकार सुनकर घर के बाहर लोग इकट्ठा हो गए। पिता जितेंद्र ने बताया कि बेटा रजत पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। इन दिनों घर आने पर वह कमरे में अकेला रहना पसंद करता था।

पिता ने बताया कि सोमवार रात उसने कानपुर देहात के गजनेर दिलावरपुर गांव जाने की बात कही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो सुसाइड नोट मिला है। उसमें रजत ने कर्ज होने और सूदखोरों द्वारा धमकियां दिए जाने की बात लिखी है। सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पनकी थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि युवक शराब का लती था। सुसाइड नोट में युवक ने दस फीसद ब्याज पर लाखों रुपये उधार लेने की बात लिखी है। रुपयों की वापसी के लिए सूदखोरों द्वारा दबाव बनाने पर युवक के खुदकुशी करने की बात सामने आई है। स्वजन की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button