पीएम किसान सम्मान निधि के सोशल ऑडिट का प्रशिक्षण सम्पन्न
सोमवार को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर की अध्यक्षता में 12:00 बजे से पीएम किसान सम्मान निधि के सोशल ऑडिट के प्रशिक्षण मे नायब तहसीलदार भोगनीपुर ,जिला कृषि अधिकारी , एनएफएसएम सलाहकार डॉ. आरएल आर्या , कृषि विभाग के समस्त कार्मिक प्राविधिक सहायक ग्रुप 2 एवं 3, समस्त लेखपाल तहसील भोगनीपुर एवं खंड विकास अधिकारी अमरौधा के प्रतिनिधि सहायक विकास अधिकारी पंचायत के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पुखरायां,अमन यात्रा : सोमवार को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर की अध्यक्षता में 12:00 बजे से पीएम किसान सम्मान निधि के सोशल ऑडिट के प्रशिक्षण मे नायब तहसीलदार भोगनीपुर ,जिला कृषि अधिकारी , एनएफएसएम सलाहकार डॉ. आरएल आर्या , कृषि विभाग के समस्त कार्मिक प्राविधिक सहायक ग्रुप 2 एवं 3, समस्त लेखपाल तहसील भोगनीपुर एवं खंड विकास अधिकारी अमरौधा के प्रतिनिधि सहायक विकास अधिकारी पंचायत के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सोशल ऑडिट के प्रशिक्षण मे किसान सम्मान निधि पाने वाले कृषकों की पात्रता एवम अपात्रता के विषय में तथा अपात्र कृषकों की सूची तैयार कर उनसे वसूली, छूटे हुए पात्र कृषकों की सूची तैयार कर ओपन सोर्स के माध्यम से जनसेवा केंद्र से पंजीकरण करते हुए लाभान्वित करना,मृतक किसको को सूचीबद्ध करते उनका सम्मान निधि रोकना एवम उनके परिवार के सदस्य यदि पात्र है तो उनका सम्मान निधि के लिए पंजीकरण कराना।साथ ही समस्त पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों इ-केवाईसी 31/5/22 तक शतप्रतिशत करने के निर्देश दिया गया। जनपद स्तर तक अभी 53 प्रतिशत इ-केवाईसी हो चुकी है। अवशेष इ-केवाईसी प्रचार प्रसार करते हुए जनसेवा केंद्र से शतप्रतिशत करने का निर्देश प्रशिक्षण में दिया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.