बिना टिकट यात्री मिलने के मामले में माती डिपो प्रभारी भी निलंबित
माती डिपो की बस में 15 सवारियां बिना टिकट मिलने के मामले में परिवहन निगम के प्रबंधक ने डिपो प्रभारी को भी निलंबित कर दिया है। इससे पहले शुक्रवार को सहायक प्रबंधक तृतीय, सहायक यातायात निरीक्षक, चालक व परिचालक को निलंबित किया गया था।

- प्रबंध निदेशक ने की कार्रवाई
अमन यात्रा, कानपुर देहात। माती डिपो की बस में 15 सवारियां बिना टिकट मिलने के मामले में परिवहन निगम के प्रबंधक ने डिपो प्रभारी को भी निलंबित कर दिया है। इससे पहले शुक्रवार को सहायक प्रबंधक तृतीय, सहायक यातायात निरीक्षक, चालक व परिचालक को निलंबित किया गया था। माती डिपो की ज्यादातर बसें लखनऊ रूट पर चलती हैं। बीते शुक्रवार को एक बस लखनऊ से कानपुर नगर की ओर आ रही थी।
ये भी पढ़े- आ जाओ अब कन्हैया मेरा दिल उदास है, तेरे आसपास है : पं रवि किशन
नवाबगंज टोल प्लाजा के पास प्रबंध निदेशक ने माती डिपो की बस को चेक कराया तो उसमें 15 यात्री बिना टिकट के मिले। प्रबंध निदेशक ने प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार का मामला मानते हुए डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक( तृतीय) राजेश कुमार, प्रभारी सहायक यातायात निरीक्षक पीके सिंह, बस चालक मुस्तफा अली, परिचालक राजकुमार को निलंबित कर दिया था। परिचालक राजकुमार ने चेकिंग दल को बताया कि डिपो से ही ईटीएम मशीन खराब दी गई थी। इसके चलते अब डिपो प्रभारी अजय दीक्षित को भी निलंबित किया गया है। यूपीएसआरटीसी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से कार्रवाई की जानकारी दी गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.