तेज रप्तार ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की हुई मौत
मूसानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुरौली गांव निवासी एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की बुधवार दोपहर एक तेज रप्तार ट्रक द्वारा टक्कर मार दिए जाने से आई गंभीर चोटों के कारण मौके पर मृत्यु हो गई।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मूसानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुरौली गांव निवासी एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की बुधवार दोपहर एक तेज रप्तार ट्रक द्वारा टक्कर मार दिए जाने से आई गंभीर चोटों के कारण मौके पर मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं ट्रक को चालक समेत कब्जे में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूसानगर थानांतर्गत दुरौली गांव निवासी छोटेलाल पुत्र स्वर्गीय भीखा उम्र करीब 72 वर्ष दो दिनों पूर्व अपने घर से सिखमापुर किसी कार्य हेतु गया हुआ था।बुधवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास वह अपने घर जाने के लिए निकला था कि तभी अचानक हराहरा मोड़ के पास उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तत्पश्चात एस आई चैनपाल सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतक अविवाहित था।घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.