फ्रेश न्यूज
डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी से 25 फीसद बढ़ गई माल भाड़े की दरें, AITWA ने किया दावा
ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) के अध्यक्ष ने मंगलवार को बताया कि डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी के चलते परिवहन के सभी प्रकारों में भाड़े की दरें बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि दरें 25 फीसद बढ़ गई हैं।

नई दिल्ली, एएनआई। देश में इस समय पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपने उच्च स्तर पर हैं। कई शहरों में तो पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है। ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी से आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी से माल भाड़े की दरें भी काफी बढ़ गई हैं। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) के अध्यक्ष ने मंगलवार को बताया कि डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी के चलते परिवहन के सभी प्रकारों में भाड़े की दरें बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि दरें 25 फीसद बढ़ गई हैं।