वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया गया जागरूक
जनपद में आगामी 13 मई एवं 20 मई को लोकसभा के लिए चौथे एवं पांचवें चरण का मतदान होने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का अभियान छेड़ रखा है। जिले में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग भी जी जान से लगा हुआ है

कानपुर देहात। जनपद में आगामी 13 मई एवं 20 मई को लोकसभा के लिए चौथे एवं पांचवें चरण का मतदान होने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का अभियान छेड़ रखा है। जिले में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग भी जी जान से लगा हुआ है इसी कड़ी में शनिवार को अर्चना मिश्रा प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा रसूलाबाद के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदाता जागरूकता हेतु जनसम्पर्क किया गया। उन्होंने वरिष्ठ जनों से कहा कि देश की विशाल मतदाता सूची मे आपका नाम है यह बहुत ही गर्व और सम्मान की बात है।
आप सभी लोग अपना वोट डालकर संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा कर अपने आस-पड़ोस, परिवार व युवाओं को प्रेरित करने का कार्य करें। आप लोगों के मतदान हेतु कतार रहित मतदान जैसी नई सुविधा की भी व्यवस्था की गई है। शिक्षिका ने जिन वरिष्ठ एवं विकलांग मतदाताओं से संपर्क किया उनमें नन्ही देवी 90 वर्ष से ऊपर हैं। केलावती व चन्देश्वरी देवी शरीर से अशक्त है किंतु वोट डालने को उत्साहित दिखीं। सुरेन्द्र सिंह, ऊदन सिह, मन्त्री सिंह, फूलचन्द्र आदि विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं लेकिन मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे। आगामी 13 तारीख को यह सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.