उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 18.04.2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गजनेर विकास खण्ड सरवनखेडा में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मा0 कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा किया गया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 18.04.2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गजनेर विकास खण्ड सरवनखेडा में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय ब्लाक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके सिंह, अपर /उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला दिव्यांगजन अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, तथा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर एवं प्राथ०स्वाकेन्द्र सरवनखेड़ा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का मा0 कैबिनेट मंत्री व मुख्य विकास अधिकारी ने किया अवलोकन, मेले में निम्नलिखित गतिविधियां सम्पादित हुई।

कुल पंजीकृत मरीजों की संख्या 442, डिजीटल स्वास्थ्य पहचान पत्र 15, आयुष्मान कार्ड की संख्या 119, स्वास्थ्य परीक्षण कराये मरीजों की संख्या 442, टेली कन्सल्टेशन का लाभ प्राप्त करने वाले मरीजों की संख्या 10, मेले मे उपचारित किये गये हृदय रोगीयों की संख्या 12, मेले में उपचारित किये गये श्वास सम्बन्धी रोगीयों की संख्या 22, मेले मे उपचारित किये गये दंन्त रोगीयों की संख्या 10, मेले में उपचारित किये गये नेत्र रोगीयों की संख्या 32, मेले मे उपचारित किये गये नाक, कान, गला रोगीयों की संख्या 12, मेले में उपचारित किये गये स्त्री रोग सम्बन्धी रोगीयों की संख्या 52, मेले में उपचारित किये गये बच्चों की संख्या 16, मेले में आयुष विधि द्वारा उपचारित किये गये रोगीयों की संख्या 153, रक्त जाँच की संख्या 55 है।

कार्यक्रम में मंत्री जी ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाकिल भी वितरित की। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दिनांक 19.04.2022 को सामु०स्वा० केन्द्र अकबरपुर में ब्लाक स्तरीय मेले का आयोजन किया जायेगा जिसका उद्घाटन मा० क्षेत्रीय सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के द्वारा समय पूर्वान्ह 10 : 00 बजे किया जायेगा। सभी सम्मानित नागरिकों से अपील है कि मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठायें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.