हेड कांस्टेबल पर हमले का दूसरा आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
ड्यूटी से लौटे ककवन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने वाले दूसरे अभियुक्त को थाना बिल्हौर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

- पश्चिम जोन की थाना बिल्हौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- अभियुक्त राहुल यादव को पुलिस मुठभेड़ के बाद किया गया गिरफ्तार
- एक अभियुक्त विशाल को पहले ही पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार -ड्यूटी से लौटे हेड कांस्टेबल को ईट डंडे से पीट किया था घायल
अमन यात्रा, कानपुर। ड्यूटी से लौटे ककवन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने वाले दूसरे अभियुक्त को थाना बिल्हौर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 19.09.2023 को थाना बिल्हौर पर मुख्य आरक्षी मो० मुर्तजा जोकि थाना ककवन क्षेत्रान्तर्गत UP112 PRV 0451 पर तैनात हैं, द्वारा एक अभियोग मु0अ0सं0 290 /2023 धारा 394/307 भादवि पंजीकृत कराया गया है, जिसमें उक्त मुख्य आरक्षी द्वारा बताया गया है कि दिनांक 18.09.2023 को सायं 20:00 बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करने के पश्चात, वह सादे कपड़ों में निजी मोटरसाइकिल से बिल्हौर गए थे। वहाँ रास्ते में जनता के दो परिचित व्यक्ति दिलीप पुत्र छोटेलाल नि0 चन्द्रपुरवा बिल्हौर कानपुर नगर व सचिन पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात मिले। इन तीनों व्यक्तियो पर समय लगभग 22:30 बजे राहुल पुत्र बलवीर व विशाल यादव पुत्र मनोज कुमार निवासीगण ग्राम कमसान बिल्हौर द्वारा ईट व डंडे से हमला कर दिया। दिलीप व सचिन मौके से भाग गये और मुख्य आरक्षी मो० मुर्तजा गम्भीर रूप से घायल हो गए। तत्पश्चात राहुल व विशाल मुख्य आरक्षी मो० मुर्तजा को घायल अवस्था में छोड़कर, जेब में रखे 4360 रूपये तथा मोबाइल लेकर मौके से भाग गये।
इस सम्बन्ध में बुधवार दिनांक 20.09.2023 को थाना बिल्हौर पुलिस द्वारा अभियुक्त राहुल यादव को चंडाली क्रॉसिंग के पास जीटी रोड से पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड़ में आत्म रक्षा हेतु पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में राहुल को बाएं पैर में गोली लगी, जिसका इलाज हैलट अस्पताल मे चल रहा है।
बरामदगी:- एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक मिस फायर कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल व 1210 रु।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.