बरौर प्रधान का लगा सुराख प्रकरण का आज होगा खुलासा
बरौर प्रधान का लगा सुराख प्रकरण का आज होगा खुलासा ।मामले के खुलासे को पुलिस की अलग अलग बनाई गईं थी 2 टीमें।सर्विलांस की भी ली जा रही थी मदद।

पुखरायां। बरौर प्रधान का लगा सुराख प्रकरण का कल होगा खुलासा ।मामले के खुलासे को पुलिस की अलग अलग बनाई गईं थी 2 टीमें।सर्विलांस की भी ली जा रही थी मदद।पुलिस ने मामले की गुरुवार को खुलासा करने की कही बात।बताते चलें कि पूरा मामला कानपुर देहात जिले के बरौर थाना क्षेत्र का है जहां कस्बा निवासी सुरजीत कुमार पुत्र छोटेलाल ने करीब 25 दिन पहले अपनी प्रधान पत्नी कोमल कश्यप का अपनी सास सुमन कश्यप पर सुल्तानपुर जिले के सुंदरम शुक्ला के हाथों अपहरण कराए जाने का शिकायती प्रार्थना पत्र बरौर थाने में दिया था वहीं उसने पत्नी पर नगदी समेत कीमती गहनें भी साथ ने ले जाने का आरोप लगाया था तथा बैंक से कुछ रुपए भी निकाले जाने की बात कही थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी मामले के खुलासे को पुलिस की 2 अलग अलग टीमें बनाई गई थी तथा सर्विलांस की मदद भी ली जा रही थी बीते दिनों पुलिस ने पीड़ित की सास सुमन कश्यप से भी थाने में बुलाकर पुंछतांछ की थी लेकिन मामले में कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी इधर लोगों में भी चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो चुका था परंतु मामले के करीब 25 दिन बीत जाने के पश्चात पुलिस ने महिला प्रधान के सुराख लगने की बात तथा गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही है अब देखने वाली बात यह है कि प्रकरण के करीब 25 दिन बीत जाने के पश्चात मामले में और क्या नया मोड़ आता है ।वहीं इस बाबत थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी ग्राम पंचायत बरौर की महिला प्रधान का सुराख लगा लिया गया है तथा गुरुवार को मामले का खुलासा किया जायेगा तथा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.