भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत का कार्यकर्ताओं को अजब फरमान, बीजेपी वालों को न दें न्यौता नहीं तो…!
किसान आंदोलन को धार देने के लिये पश्चिम यूपी के मुजफ्फरनगर में बुधवार को किसान पंचायत हुई. यहां भारतीय किसान यूनियन के मुखिया नरेश टिकैत ने बीजेपी प्रतिनिधियों का बहिष्कार करने का निर्देश दिया.

आपको बता दें कि, सरकार द्वारा बनाये गये कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. 80 दिनों से ज्यादा हो गये हैं, दिल्ली बॉर्डर पर किसान कानून वापसी की मांग को लेकर डटे हैं. सरकार से बातचीत के कई दौर बेनतीजा रहे हैं. दिल्ली बॉर्डर पर राकेश टिकैत लगातार सरकार को घेर रहे हैं. गौरतलब है कि, बुधवार को जिले के सिसौली कस्बे में हुई इस किसान पंचायत में कई गांव को किसान शामिल हुए.
बीजेपी की मुसीबत
किसान आंदोलन सरकार के लिये लगातार मुसीबत बनता जा रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभ के चुनाव होने हैं. ये आंदोलन भारतीय जनता पार्टी के लिये सियासी तौर पर बड़ा नुकसान कर सकता है. वहीं, विपक्षी दल किसानों के इस आंदोलन में अपना राजनीतिक फायदा तलाशने में जुटे हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.