उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 135 जोड़ों का सामूहिक विवाह पुलिस लाइन मैदान में हुआ संपन्न।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में आज दिनांक 11 मार्च 2024 को कुल 135 (सामान्य वर्ग के 01, अनुसूचित जाति के 114, अन्य पिछड़ा वर्ग के 17, अल्पसंख्यक वर्ग के 03) जोड़ों का सामूहिक विवाह पुलिस लाइन मैदान में सम्पन्न कराया गया।

कानपुर देहात 11 मार्च 2024

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में आज दिनांक 11 मार्च 2024 को कुल 135 (सामान्य वर्ग के 01, अनुसूचित जाति के 114, अन्य पिछड़ा वर्ग के 17, अल्पसंख्यक वर्ग के 03) जोड़ों का सामूहिक विवाह पुलिस लाइन मैदान में सम्पन्न कराया गया।

4bfb13f4 1ab8 49b3 8ccc ec6e8e1c2b1a

कार्यक्रम में श्रीमती प्रतिभा शुक्ला मा०राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद दिया गया एवं उपहार स्वरूप सामग्री भेंट की गयी। कार्यक्रम जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।

074aed2b 737d 4390 a06f d9875b7c08c4

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत प्रत्येक वैवाहिक जोड़े पर कुल धनराशि रू0 51,000/- व्यय की जाती है, जिसमें रू0 35,000/- कन्याओं के खातों में स्थानान्तरित की जाती है व रू0 6,000/- कार्यक्रम आयोजन पर तथा धनराशि रू0 10,000/- की उपहार स्वरूप सामग्री दी जाती है।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading