जनपद मुख्यालय पर बाबा साहब की 132 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई
जनपद कानपुर देहात मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के संविधान सभागार में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

- जिलाधिकारी नेहा जैन ने डॉक्टर साहब की आदम कद फोटो का किया अनावरण
- संविधान सभागार में श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिलाई शपथ
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के संविधान सभागार में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें जिलाधिकारी नेहा जैन ने उनकी आदम कद फोटो का अनावरण किया और पुष्प अर्पित कर संविधान के प्रति कर्तव्यों की शपथ दिलाई।इस अवसर पर उन्होंने डॉक्टर साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर सम्यक प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा और समाज में समरसता का वातावरण तैयार होगा।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब का सपना था कि सबको समान अधिकार मिले सभी को समाज में बराबर का सम्मान मिले और समान न्याय भी मिलना चाहिए और इसके लिए वे जीवन भर संघर्षरत रहे।ज्ञातव्य है कि उन दिनों में उनके द्वारा किया गया संघर्ष आज भारत को एकता के सूत्र में बंधा हुआ देख रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी के पी गुप्ता एवं केशव नाथ गुप्ता के अलावा भारी संख्या में पत्रकारों ने भी उन्हें माला फूल अर्पित किए।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन अपने सहयोगी सत्येंद्र कुशवाहा एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधु भी उपस्थित रहे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.