सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदी बेन के साथ किया योग, कहा-यह ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक साथ योग किया।इस मौके पर सीएम ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई दी। सीएम ने लोगों को इसके फायदे बताते हुए अन्य लोगों को भी इसके बारे में बताने की सलाह दी

लखनऊ। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक साथ योग किया।इस मौके पर सीएम ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई दी। सीएम ने लोगों को इसके फायदे बताते हुए अन्य लोगों को भी इसके बारे में बताने की सलाह दी।सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि सभी प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई।योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है,जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है। आइए स्वस्थ भारत,सशक्त भारत के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें।बता दें कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद एक दशक पूरा हो चुका है। इस मौके पर देश से ज्यादा देश के बाहर लोगों ने योग किया। इस दौरान सभी लोगों ने इससे होने वाले फायदों को लेकर भी सभी को जागरुक किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.