बीआरसी दफ्तरों में बाबू का काम करेंगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
बीआरसी दफ्तरों में बाबू का काम अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करेंगे इन कार्यालयों में बाबू की खासी कमी चल रही है जिसे पूरा करने के लिए 33 शिक्षित एवं प्रशिक्षित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

- तीन-तीन शिक्षित एवं प्रशिक्षित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किये जाएंगे तैनात
कानपुर देहात,अमन यात्रा : बीआरसी दफ्तरों में बाबू का काम अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करेंगे इन कार्यालयों में बाबू की खासी कमी चल रही है जिसे पूरा करने के लिए 33 शिक्षित एवं प्रशिक्षित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए गए हैं स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी जनपदों की बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अनुश्रवण सूचनाओं के संकलन तथा प्रेषण शिक्षकों के सेवा संबंधी अभिलेखों के रखरखाव सेवा संबंधी प्रकरणों के निस्तारण तथा विद्यालय संबंधी आदि कार्य हेतु सभी व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए तीन तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़े- बच्चों को मुफ्त में मिलना चाहिए तिरंगा
जहां पर यह लोग पहले से तैनात हैं उनकी भी सूचना कार्यालय को उपलब्ध करवानी है। इसके साथ ही जहां पर रिक्त पद हैं वहां पर उनकी नियमानुसार तैनाती करनी है। दरअसल खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में कार्य संचालन के लिए कर्मचारियों की मांग की जा रही है। विभाग में लिपिकों की कमी होने के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है। बताते चलें बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का सेवा के दौरान निधन होने पर उनके आश्रित को नौकरी मिलती हैं। ज्यादातर आश्रित उच्च शिक्षित होकर भी चतुर्थ श्रेणी के रूप में नियुक्त हुए हैं इसे देखते हुए विकासखंड में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में से 3 कर्मचारियों का चयन उनकी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं। चयन में 40 वर्ष से कम आयु के स्नातक एवम कम्प्यूटर सीसीसी प्रमाणपत्र या ओ लेवल शैक्षिक योग्यता वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.