जिलाधिकारी ने की निर्माण कार्यों की बैठक, कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन की उपस्थिति में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभिन्न विभाग, अपने विभागों के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें, यदि कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं अथवा गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं करा रहे, तो उसके संबंध में अवगत कराए, जिससे समय अंतर्गत कार्यवाही की जा सके

- सभी कार्यदायी संस्थाएं मानक व गुणवत्ता के अनुरूप समय अंतर्गत निर्माण कार्यों को करे पूरा।
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन की उपस्थिति में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभिन्न विभाग, अपने विभागों के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें, यदि कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं अथवा गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं करा रहे, तो उसके संबंध में अवगत कराए, जिससे समय अंतर्गत कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते कहा कि कार्यदायी संस्थाएं अपने कार्यों में तेजी लाएं अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाएगी।
निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब क्षम्य नहीं होगी। सभी कार्यदायी संस्थाएं मानक व गुणवत्ता के अनुरूप समय अंतर्गत निर्माण कार्यों को पूरा करे। उन्होंने कहा जो निर्माण कार्य अंतिम चरण में है उन्हें बरसात से पहले पूर्ण कर, संबंधित विभाग को हस्तानांतरित कर दिया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सी0एन0डी0एस0, यू0पी0पी0सी0एल0, की धीमी कार्य प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़कों के निर्माण के संबंध निर्देश देते हुए कहा कि नई सड़कों का निर्माण अथवा पुरानी सड़कों के मरम्मतीकरण के साथ ही सड़कों पर साइनेज आदि का कार्य कराया जाये। उन्होंने उन स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित करने के निर्देश दिए जहां दो या दो से अधिक बार एक्सीडेंट से संबंधित घटनाएं घट चुकी हैं तथा संबंधित स्थान पर साइनेज आदि लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर संबंधित अधिकारी गण व कार्यदायी संस्थाएं आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.