फतेहपुरअपना देशउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
फौजी के अन्तिम संस्कार में पुलिस प्रशासन सहित क्षेत्रीय विधायक ने पुष्प चक्र भेंटकर दिया श्रृद्धाजलि
तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत रानीपुर बहेरा गांव में एक फौजी के अन्तिम संस्कार में ग्रामीणों सहित तहसील के अधिकारी,एस डी एम,सी ओ, क्षेत्रीय विधायक व विभागीय लोग पहुंचकर पुष्प चक्र भेंटकर सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित किया।

खागा,फतेहपुर : तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत रानीपुर बहेरा गांव में एक फौजी के अन्तिम संस्कार में ग्रामीणों सहित तहसील के अधिकारी,एस डी एम,सी ओ, क्षेत्रीय विधायक व विभागीय लोग पहुंचकर पुष्प चक्र भेंटकर सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित किया। खागा तहसील क्षेत्र के विकासखंड विजयीपुर अंतर्गत था रानीपुर बहेरा गांव निवासी सुनील शुक्ला उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र संतराम शुक्ला फौजी की उपचार दौरान मौत हो गयी। बताया जाता है कि उक्त मृतक चार भाइयों में यह सबसे छोटे भाई थे।
सन 2005 मैं आर्मी में भर्ती हुए थे जो यूनी 2075 गुजरात राज्य में थे। डेढ़ साल पहले इनके गोली लगी थी जिनका उपचार गुजरात के फौजी हॉस्पिटल में चल रहा था जिनकी लंबी उपचार के दौरान 9 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह समय लगभग 11:00 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिन का पार्थिव शरीर आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 को गांव आने पर इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही पारिवारिक जनों ने बताया कि उनकी पत्नी एकता शुक्ला उम्र 33 वर्ष तथा नाबालिक व 10 वर्ष धन्नो देवी 7 वर्ष दूध मुहा केशव 1 वर्ष सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।
वही खागा तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि अपने क्षेत्र के फौजी होने के नाते और मैं सोता फौज में था इस नाते पहुंचना लाजमी है। और उन्होंने बताया कि एमटी भुज में आग मेडिकल कोर में थे और इनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है शहीद नहीं हुए थे इनकी बॉडी इनके रेजिमेंट ने भेजवायी थी। इलाहाबाद वालो ने लाकर दिया है। और शहीद ना होने के कारण इनका लाइन आर्डर नहीं था क्योंकि जिले में फौजी की लाश आई है इस कारण से इमोशनल होकर जाकर पुष्प चक्र में किया गया है। तथा उन्होंने बताया कि इनके फौजी सहित जिला, तहसील के अधिकारियों ने आकर श्रृद्धाजलि अर्पित किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा, सी ओ संजय कुमार सिंह सहित ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.