पुखरायां में पुलिस के शक्ति के बावजूद भी आईपीएल में सट्टा बाजार जोरों पर

निर्भय सिंह यादव
पुखराया कानपुर देहात। कस्बे में इन दिनों आईपीएल सट्टा अपने पैर पसारता जा रहा है कस्बा सहित आसपास क्षेत्र के गांव के युवाओं सहित अन्य लोगों को अपने आगोश में लेता जा रहा है युवा अपने जीवन की गाढ़ी कमाई आईपीएल में गमाते जा रहे हैं इतना ही नहीं इसमें भाव भी हर टीम का अलग-अलग लगाया जाता है एक रुपए के रु 10 ,रु 10 के रु 100 भी दिए जाते हैं युवा इन दिनों ब्याज में पैसे लेकर खेलने को मजबूर हैं गत वर्ष इसी खेल के चलते कई युवा खुद खुशी भी कर चुके हैं स्थानीय पुलिस के सख्ती के बावजूद भी आईपीएल सटोरिया सट्टा लेने से बाज नहीं आ रहे हैं और निडर होकर पुलिस को चकमा देकर आईपीएल सट्टे का कारोबार कर रहे हैं सूत्रों के मुताबिक आईपीएल नजदीक आते ही कस्बे सहित क्षेत्र के कई गांव में युवाओं सहित अन्य लोगों को चपेट में ले लेता है और अपनी जीवन की गाढ़ी कमाई आईपीएल में बर्बाद कर देते हैं सूत्रों की मानें तो कई बेरोजगार युवा लोगों से ब्याज के पैसे लेकर आईपीएल की आग में झोंक रहे हैं बर्बादी की कगार में बढ़ते चले जा रहे हैं कस्बे में सटोरिए पुलिस से बिना डरे लाखों रोजाना इन आईपीएल मैचों में शक्ति से कम आ रहे हैं स्थानीय पुलिस रेलवे स्टेशन होटल बस स्टैंड सहित अन्य इलाकों में चेकिंग कर रही है। वहीं सटोरिया पुलिस को चकमा देकर के कारोबार को तेजी से फैला रहे और सट्टे के कारोबार को तेजी से फैला रहे हैं और कई युवाओं ने कर्ज में डूब कर सुसाइड किया था जोकि बर्तन बाजार एवं सराफा मार्केट स्थित घरों के नवयुवक थे कस्बे में तेजी से फैल रहे। सट्टा व्यापार पर प्रश्न चिन्ह लगता है कि आखिर कई युवाओं के आत्महत्या करने के बाद भी नवयुवक पीढ़ी क्यों नहीं समझ रही है और वह दिन रात इसी में जुटी हुई है। चौकी इंचार्ज पुखरायां अतुल गौतम के मुताबिक रेलवे स्टेशन होटल आदि कई इलाकों में चेकिंग की जा रही है। जानकारी होने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने को का है। औअर कहा कि किसी भी प्रकार से इस कारोबार को रोकना ही होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.