जिलाधिकारी ने राजस्व संग्रह और विकास कार्यों की समीक्षा की
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।

- शिकायत निवारण में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में राजस्व वसूली के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कार्ययोजना बनाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।
राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश
बैठक में स्टांप, आबकारी, वाणिज्यकर, परिवहन, विद्युत, वन, खनिज, बाट-माप आदि विभागों के अधिकारियों को राजस्व वसूली में प्रगति लाने हेतु विशेष निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें।
- विद्युत विभाग: कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की बिजली बिल संबंधित शिकायतों का निस्तारण करें और बिल वसूली को सुनिश्चित करें।
- परिवहन व आबकारी विभाग: प्रवर्तन कार्य बढ़ाने के निर्देश दिए गए ताकि राजस्व बढ़ाने में मदद मिले।
राजस्व वादों के निस्तारण पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने राजस्व वादों, स्टांप वादों और लंबित मामलों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुराने लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वादों की प्रगति पर भी चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस, तहसील दिवस और सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिकायतों का समाधान समयसीमा के भीतर हो।
रैन बसेरों और गोवंश संरक्षण पर ध्यान
जिलाधिकारी ने नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, सुरक्षा और अलाव की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, अभियान चलाकर गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित कराने के निर्देश भी दिए।
महाकुंभ 2025 की तैयारियां
प्रयागराज में आगामी महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आवश्यक तैयारी करने और समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
उपस्थिति
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केशवनाथ गुप्ता, आईजी स्टांप, परिवहन, विद्युत, वाणिज्यकर, आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यों में प्रभावी सुधार लाने और राजस्व वसूली में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.