गुमशुदा ऑटो चालक की हत्या का एसपी ने किया खुलासा
मंगलवार 17 सितंबर को सन्तोष कुमार दोहरे पुत्र जागेश्वर दयाल निवासी ग्राम जोगीपुर थाना औरैया हाल पता सैनिक कालोनी कांशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद औरैया द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 15 सितंबर को रात्रि लगभग 11 बजे कुछ लोग मेरे पुत्र रिशुबाबू उम्र करीब 27 वर्ष के आटो नं0 यूपी 79 टी 9989 को बुक कर के बेला ले गये थे, परन्तु उनका पुत्र आज तक वापस नही लौटा है। इस संबंध में थाना कोतवाली औरैया पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश जारी की गयी।

विकास सक्सेना , औरैया। मंगलवार 17 सितंबर को सन्तोष कुमार दोहरे पुत्र जागेश्वर दयाल निवासी ग्राम जोगीपुर थाना औरैया हाल पता सैनिक कालोनी कांशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद औरैया द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 15 सितंबर को रात्रि लगभग 11 बजे कुछ लोग मेरे पुत्र रिशुबाबू उम्र करीब 27 वर्ष के आटो नं0 यूपी 79 टी 9989 को बुक कर के बेला ले गये थे, परन्तु उनका पुत्र आज तक वापस नही लौटा है। इस संबंध में थाना कोतवाली औरैया पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश जारी की गयी।पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा घटनाओं पर अकुंश लगाने व संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व घटना के अनावरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली औरैया पंकज मिश्रा के नेतृत्व में थाना पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा युवक की तलाश के लिए इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति की फोटो प्राप्त हुई, जिसकी पहचान मुखबिर द्वारा अजय कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी मोहल्ला सत्तेश्वर थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 19 वर्ष के रुप में की गयी, जिसे थाना पुलिस द्वारा पढीन गांव से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए प्रकारों को बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर अजय कुमार द्वारा बताया गया कि दिनांक 15 सितंबर 2023 उसने अपने साथी शिवम पुत्र राजकुमार निवासी मो0 सत्तेश्वर थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 22 वर्ष, विकास सक्सेना पुत्र शिव किशोर निवासी खोयला थाना फफूँद जनपद औरैया उम्र करीब 20 वर्ष के साथ उमर्दा नहर के पास रिशुबाबू पुत्र सन्तोष दोहरे को आटों में रखी रस्सी से गला कसकर आटो लूटने के उद्देश्य से मार कर जंगल में फेंक दिया है। अभियुक्त अजय कुमार से अन्य दोनों साथियों के बारे में पूछताछ की गयी तो बताया कि वह दोनो ग्राम मुढी थाना फफूँद जनपद औरैया चले गये हैं, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा समय करीब 01 बजे मुढी गांव मोड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण की निशानदेही पर गुमशुदा मृतक रिशुबाबू पुत्र सन्तोष दोहरे ग्राम जोगीपुर थाना औरैया हाल पता सैनिक कालोनी काशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 27 वर्ष के शव को थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज अन्तर्गत उमर्दा नहर के पास जंगल से तथा आटो को दिबियापुर नहर सर्विस रोड कंचौसी मार्ग से बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना कोतवाली औरैया पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध धारा364/392/302/404/201 भा0दं0वि0 व 3/2/5 एसी/ एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा बरामद आटो के संबंध में धारा 411 भा0दं0वि0 की बढोत्तरी कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
आगे बताया कि चौराहे से इंदरगढ कन्नौज के लिये ऑटो बुक किया। ऑटो में रखी रस्सी से गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। अन्त में पानी में डुबाकर मारकर झाडियों में खरपतवार से ढककर शव छिपा दिया। अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए अभियुक्त अजय कुमार द्वारा बताया गया कि हम तीनों ने रिशूबाबू के ऑटो को लूटने के उद्देश्य से दि0 15/9/2023 को जालौन चौराहा से रिजर्व करके इन्दरगढ कन्नौज जाने की बात कहकर ले गये थे, जैसे ही हम लोग उमर्दा नहर के पास जंगल मे पहुँचे तो मैने हरईपुर मोड की तरफ आटो ले चलने को कहा तभी ऑटो में पीछे बैठे विकास सक्सेना व शिवम ने ऑटो में रखी रस्सी लेकर चालक रिशूबाबू के गले में फंसाकर खींचकर मारने का प्रयास किया। इसके बाद हम लोगों नें उसे पानी में डुबाकर मारकर वहीं जंगल में खरपातवार की झाडियों में शव को छिपा दिया तथा हम लोग वहां से ऑटो लेकर आ रहे थे तभी दिबियापुर नहर सर्विस रोड कंचौसी मार्ग पर ऑटो का पहिया फटने के कारण ऑटो को छोड कर भाग गये थे।
अभियुक्त का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है इसके साथ ही उन्होंने अपना जुल्म कबूल किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम, उ0नि0 प्रवीन कुमार (प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल), हे0कां0 दीपक कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 गोविन्द, कां0 ललित कुमार, कां0 नवीन कुमार, कां0 सुभाष, कुमार, कां0 विजयकांत, कां अंकित कुमार, कां0 ओमजी पाण्डेय व टीम-2 थाना कोतवाली औरैया थानाध्यक्ष उ0नि0 पंकज मिश्रा, हे0का0 सतेन्द्र कुमार, का0 सर्वेश शाक्य, का0 धीरेन्द्र कुमार टीम-3 थाना दिबियापुर- प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल,का0 सोनू यादव, कुशाग्र पराशरी आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.