प्रधानी चुनाव को लेकर लाइनमैन को मारपीट कर किया अधमरा
मामला क्षेत्र के ग्राम पथरेहटा के मजरा क्योटरा दो घायल

कदौरा जालौन,अमन यात्रा : थाना क्षेत्र के ग्राम क्योटरा निवासी राजन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विद्युत विभाग में लाइनमैन है। सोमवार शाम को वो गांव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में आई खराबी को सही कर वापस लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे गांव के घनश्याम, पन्नालाल, हरिश्चंद्र व प्रहलाद ने एक राय होकर लाठी डंडों से हमला कर दिया और साथ में लिए हीटर को तोड़कर गले से सोने का लॉकेट छिन लिया। चीखपुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों के ललकारने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
परिजनों ने राजन को लुलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। वही दूसरे पक्ष के घनश्याम ने गांव के राजेन्द्र व प्रभुदयाल पर मारपीट का आरोप लगाया है ग्रामीणो के मुताबिक झगड़ा करने वाले दोनो पक्ष प्रधान पद के उम्मीदवारों के समर्थक है। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.