बिहार

बिहार चुनाव : बीजेपी के बाद अब जेडीयू एक्शन मोड में,15 बागियों के खिलाफ पार्टी ने की कारवाई

जेडीयू ने 15 नेताओं पर कारवाई की और 6 साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया.

पटना,अमन यात्रा : बिहार विधान सभा में एनडीए के दोनों घटक दल अनुशासन के मामले में सख्त हो गए हैं. दरअसल बिहार के चुनाव में एलजेपी  की एंट्री के बाद कई नेताओं के टिकट कटे और उन्होने एलजेपी की तरफ रुख कर लिया. ऐसे में बीजेपी ने जहां 9 नेताओं को निष्कासित किया, वहीं आज जेडीयू ने 15 नेताओं पर कारवाई की और 6 साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया.
किन-किन नेताओं पर हुई कारवाई

जेडीयू ने वर्तमान विधायक से लेकर पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक पर कारवाई करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई. इनमें पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान, वर्तमान विधायक ददन सिंह यादव, पूर्व विधायक डॉ रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुमित सिंह, कंचन कुमारी गुप्ता,प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, अरुण कुमार, तज्मुजल खॉ, अमरेश चौधरी, शिवशंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह यादव, डॉ राकेश रंजन, और मुंगेरी पासवान हैं. पार्टी ने पत्र जारी कर इन नेताओं के निष्कासित करने की घोषणा की है.

बीजेपी ने इन नेताओं पर की कार्यवाई

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पत्र जारी जिन नेताओं को निष्कासित किया वो हैं रामेश्वर चौरसिया, राजेंद्र सिंह, डॉ उषा विद्यार्थी, विधायक रवीन्द्र यादव, अनिल कुमार, श्वेता सिंह, इंदु कश्यप, अजय प्रताप और मृणाल शेखर. पार्टी ने इन्हे 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button