प्रार्थना सभा में ही जांची जाएगी शिक्षकों की उपस्थिति
परिषदीय स्कूलों में प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों को अनिर्वाय रूप से प्रार्थना सभा में मौजूद रहना होगा। साथ ही अवकाश को छोड़ प्रतिदिन इसका प्रमाण भी देना होगा। इसके लिए प्रधानाध्यापकों को सभी शिक्षकों का प्रार्थना स्थल सहित एक फोटो खींचना होगा

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों को अनिर्वाय रूप से प्रार्थना सभा में मौजूद रहना होगा। साथ ही अवकाश को छोड़ प्रतिदिन इसका प्रमाण भी देना होगा। इसके लिए प्रधानाध्यापकों को सभी शिक्षकों का प्रार्थना स्थल सहित एक फोटो खींचना होगा। उसे प्रार्थना खत्म होते ही तत्काल खंड शिक्षाधिकारी को भेजना होगा और अपने टैबलेट में भी सुरक्षित रखना होगा। यह व्यवस्था मंगलवार को वर्ष 2024-25 के लिए जारी नए शैक्षिक कैलेंडर में की गई है।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस संबंध में कैलेंडर भी जारी किये हैं। साथ ही सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों व डायट प्राचार्यों को भी निर्देश भेज दिया है। साथ ही इसका कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं। नए कैलेंडर के अनुसार कक्षा एक से आठ तक छात्रों का सतत मूल्यांकन किया जाएगा। शैक्षिक सत्र में दो टर्म परीक्षाएं होंगी। ये परीक्षाएं अगस्त और दिसम्बर में होंगी। वहीं अक्तूबर में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं होंगी। वार्षिक परीक्षाएं मार्च में होंगी। अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.