बसपा में ज्ञानचंद्र संखवार को पुनः सौंपी गई जिले की कमान,कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन में ज्ञानचंद्र संखवार को फिर से जनपद कानपुर देहात की कमान सौंपी गई है।

- कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया, विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन में ज्ञानचंद्र संखवार को फिर से जनपद कानपुर देहात की कमान सौंपी गई है। इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।इससे पहले पूर्व में भी वह जिले में जिलाध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
जैसे ही ज्ञानचंद्र संखवार को कानपुर देहात का जिलाध्यक्ष बनाए जाने की खबर पहुंचीं।कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।कानपुर मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी जीतेंद्र संखवार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उन्हें माल्यार्पण कर बधाई दी।कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाते हुए प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद्र संखवार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।आगामी विधानसभा चुनाव में बहन जी को पुनः मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाना है।इस मौके पर जिला प्रभारी धर्मेंद्र संखवार,जिला प्रभारी उदयनारायण कुरील,विधानसभा प्रभारी रसूलाबाद मानसिंह कठेरिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.