उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

रसूलाबाद विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटी कुर्सी में खंड शिक्षा अधिकारी ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया इसके साथ ही ग्राम शिक्षा चौपाल का आयोजन भी किया गया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। रसूलाबाद विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटी कुर्सी में खंड शिक्षा अधिकारी ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया इसके साथ ही ग्राम शिक्षा चौपाल का आयोजन भी किया गया। परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकाें को जागरूक करने हेतु प्राथमिक विद्यालय भीटी कुर्सी, प्राथमिक विद्यालय करनझाई और उच्च प्राथमिक विद्यालय के अभिभावकों को खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, डाइट मेंटर विपिन शांत और एआरपी आशीष द्विवेदी के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी और एआरपी के द्वारा बच्चों को पुरस्कार स्वरूप शैक्षिक सामग्री भी वितरित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा की महत्वता तथा विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया। बच्चों के जीवन को उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए शिक्षा की महत्ता पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास से आधुनिक तकनीकी के द्वारा नवाचारी शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के द्वारा सभी बच्चों को निपुण बच्चे बनाने का सभी को प्रयास करना होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि इस वर्ष सरकार द्वारा सभी बच्चों को समय से डीवीटी और पुस्तकें प्राप्त करा दी गई हैं अतः वह इनका सदुपयोग करते हुए अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। शिक्षा चौपाल में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया।

पुरस्कृत किए गए बच्चे एवं अभिभावक-

आकृति कक्षा एक आयुष अवस्थी कक्षा तीन तथा प्रखर इनके अभिभावक सुनील कुमार अनिल कुमार तथा अश्विनी कुमार आदि उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटी कुर्सी के पुरस्कृत छात्र एवं अभिभावक उपासना दिशा समर्थ शशांक अर्पित शनि आदि रश्मि क्रमशः अभिभावक शिवेंद्र लक्ष्मीकांत गोपेश संजू जय राम आदि को सम्मानित किया गया। पीएस करंजाई के पुरस्कृत बच्चे शुभी रजनी दिव्या प्रिया तथा उनके अभिभावक क्रमशः रामचंद्र पुजारी सिंह व बलजीत तथा भूरा आदि को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता पांडेय के द्वारा विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। स्मार्ट क्लास का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संकुल शिक्षक विजय कुमार, अरुण यादव, अतुल कुमार, इंद्र कुमार, प्रमोद तिवारी, विनोद कुमार, विनोद राजपुर, पूजा, प्रेम कुमार, अंकित आदि लोग उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button