यूपी वाले हो जाएं सावधान! यागी तूफान से भारी बारिश का अलर्ट, 17 जिलों में चेतावनी जारी
उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ घंटों में भारी बारिश और तूफान की आशंका जताई जा रही है पिछले 24 घंटे में मानसून कमजोर होने के कारण उमस बढ़ गई थी। पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहे यागी तूफान के कारण मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ घंटों में भारी बारिश और तूफान की आशंका जताई जा रही है पिछले 24 घंटे में मानसून कमजोर होने के कारण उमस बढ़ गई थी। पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहे यागी तूफान के कारण मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यूपी के इन जिलों में बारिश का एलर्ट-
पश्चिम बंगाल से यागी तूफान उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का एलर्ट है जिनमें प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, जालौन, हमीरपुर, झांसी और महोबा शामिल हैं, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 30 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में बारिश का रिकॉर्ड भी बहुत कम था जबकि कुछ जनपदों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। जून से लेकर सितंबर तक की अवधि में कुल बारिश सामान्य से अधिक रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तूफान ‘यागी’ के कारण पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.