NSUI के छात्र नेता सौरभ सौजन्य के नेतृत्व में NSUI छात्र पंचायत का आयोजन
सेण्ट्रल यूपी अंतर्गत जनपद कन्नौज में NSUI के छात्र नेता सौरभ सौजन्य के नेतृत्व में NSUI छात्र पंचायत का आयोजन किया गया. सौरभ सौजन्य ने मंच का संचालन कर सभी छात्रों के विषय सुने और उनसे बातचीत की।

- प्रथम बार के मतदाता छात्र-छात्राओ से संवाद का आयोजन किया गया
कन्नौज : सेण्ट्रल यूपी अंतर्गत जनपद कन्नौज में NSUI के छात्र नेता सौरभ सौजन्य के नेतृत्व में NSUI छात्र पंचायत का आयोजन किया गया. सौरभ सौजन्य ने मंच का संचालन कर सभी छात्रों के विषय सुने और उनसे बातचीत की। अग्निवीर भर्ती और सभी वेकेंसी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक समस्या पर अपनी बात रखी। जिसमे प्रथम बार के मतदाता छात्र-छात्राओ से संवाद का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्यरूप से पंकज मलिक विधायक चरथावल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर छात्र छात्राओं को संबोधित किया. विद्यार्थियों ने भी इस मौके पर एनएसयूआई टीम के समक्ष अपने सवाल रखे।
इस दौरान विद्यार्थियों ने इंडिया गठबंधन से रोजगार नई शिक्षा नीति सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गयी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबन्धन की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.