आंगनबाड़ी केंद्र पर बांटा गया ड्राई राशन
बाल विकास परियोजना मैथा के आंगनवाड़ी केंद्र मांडा चतुर्थ में गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं बच्चों को फोर्टीफाइड दलिया, चना की दाल, सरसों तेल व चावल का वितरण किया गया ।

शिवली कानपुर देहात : बाल विकास परियोजना मैथा के आंगनवाड़ी केंद्र मांडा चतुर्थ में गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं बच्चों को फोर्टीफाइड दलिया, चना की दाल, सरसों तेल व चावल का वितरण किया गया । प्रत्येक महीने आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती धात्री महिलाओं ,07 माह से 03 वर्ष व 03 से 06 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन( एन आर एल एम ) की सहभागिता से लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण किया जाता है। शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र मांडा चतुर्थ की कार्यकत्री रीना द्विवेदी व सहायिका चन्द्र मुखी द्वारा गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं को डेढ़ किलो गेहूं का दलिया एक किलो चना की दाल व 455 ग्राम सरसों का तेल व 1 किलो ग्राम चावल का वितरण किया गया। इसी प्रकार 7 माह से 3 वर्ष के बच्चों को 1किलो चना दाल ,1 किलो गेहूं का दलिया, 455 ग्राम फोर्टीफाइड सरसों के तेल व 1 किलो ग्राम चावल का वितरण किया गया। तथा 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 500 ग्राम चना दाल ,500 ग्राम गेहूं के दलिया व 500 ग्राम चावल का वितरण किया गया । इसी के साथ कार्यकत्री द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में लोगों को विस्तार से बताते हुए बताया गया कि जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी को स्वच्छ पानी का सेवन करना चाहिए। अपने आसपास गंदगी न होने दें तथा गंदे पानी का जमाव न होने दें, होते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। इस मौकेपर विनीता, ममता, सुधा, शिल्पी, बीना, कविता, मुन्नी देवी, बंदना, कल्पना, सुमित्रा, तारा देवी, इन्द्राणी, रानी, सपना, रीतिमा, सुधा, साधना, शिल्पी, खुशबू, नीतू, बबिता, सुमन, लक्ष्मी, सविता, पूजा, प्रियंका, सोनम, अन्नू, रेखा मौजूद रहीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.