बॉलीवुड

13 मई को रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म “राधे”

'राधे' जीप्लेक्स पर 'पे पर व्यू' के मॉडल के अलावा तमाम डीटीएच चैनलों पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी जहां दर्शकों को फिल्म देखने के लिए एक निश्चित रकम चुकानी होगी.

Story Highlights
  • सिनेमाघरों के साथ-साथ Multiple Platforms पर होगी रिलीज

पिछले साल कोरोना की वजह से ईद पर नहीं रिलीज हो सकी फिल्म ‘राधे’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने को लेकर सलमान खान ने एक नया रास्ता निकाला है. ‘राधे’ सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म और तमाम डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर भी एक साथ रिलीज की जाएगी. ‘राधे’ फिल्म के ओटीटी राइट्स जी5 के पास हैं और ‘राधे’ को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारे जाने की चर्चा के बीच सलमान खान ने साफ किया था कि फिल्म को पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा.


उल्लेखनीय है कि सलमान खान-दिशा पाटनी स्टारर और प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी ‘राधे’ सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तो आएगी मगर एक अलग अंदाज में. दरअसल, इस ‘पे पर व्यू’ मॉडल के तौर पर जीप्लेक्स और तमाम डीटीएच चैनलों पर एक साथ स्ट्रीम किया  जाएगा जहां फिल्म देखने के लिए हर दर्शक को निश्चित रकम चुकानी होगी और उसके बाद ही इस फिल्म को स्ट्रीम किया जा सकेगा‌. इसके अलावा देश विदेश में जहां-जहां पर सिनेमाघर खुले हैं, वहां के सिनेमाघरों में 13 मई को फिल्म ‘राधे’ को रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया गया है.

कोरोना की न‌ई लहर और माहौल के सामान्य होने की अनिश्चितता के बीच ‘राधे’ को अब सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी व तमाम डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ उतारे जाने का बड़ा फैसला लिये जाने के बाद ‘राधे’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म साबित होगी जो एक ही दिन पर सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी के रास्ते दर्शकों तक पहुंचेगी. खुद सलमान खान ने भी इस खबर की पुष्टि सोशल मीडिया के जरिए कर दी है.

उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने पिछले महीने कबीर बेदी की बायोपिक के लॉन्च के मौके पर कहा था कि अगर कोरोना के हालात में सुधार होते हैं तो ‘राधे’ को इसी साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा. सलमान ने आगे कहा था कि अगर मौजूदा हालात में कोई खास बदलाव नहीं आया तो ‘राधे’ को अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

राधे’ को मिडिल ईस्ट, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, सिंगापुर समेत दुनिया के 40 देशों में रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ पिछले साल कोरोना महामारी के बाद ‘राधे’ पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो यूरोप के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button