कानपुर

कानपुर : होलिया में उड़े रे गुलाल.. आसमान का रंग हुआ लाल

बच्चों की टोलियां पिचकारी लेकर गलियों में निकली तो उनका उत्साह देखकर बड़े भी घरों से बाहर आ गए। फिर शुरू हो गया होली की मस्ती का सिलसिला और रंगों से आसमान सतरंगी हो गया। फाग बहुत कम हो गया है।

कानपुर, अमन यात्रा : सतरंगी आसामान के बीच फाग का रंग ऐसा चढ़ा कि हर कोई उसके रंग में रंग गया। रंगों के त्यौहार पर ‘होलिया में उड़े रे गुलाल’, ‘ आज बृज में होली रे रसिया’ व ‘रंग बरसे भीगे चुनरियां ली रंग बरसे’ जैसे गीत फिजाओं में गूंज उठे। ज्योरा, ख्योरा, मन्नीपुरवा व भन्नानापुरवा समेत अन्य मोहल्लों में जब ढोलक, हारमोनियम व मंजीरे पर गीत गूंजे तो सभी पर होली का रंग चढ़ गया। पहाड़ी फाग गाने वालों ने ग्वालटोली, सूटरगंज, आर्यनगर व स्वरूपनगर में घर-घर जाकर होली की बधाई दी।

kanpur holi

देर रात तक होलिका दहन की मस्ती में डूबे होरियारों की टोली सोमवार सुबह फिर हाथों में रंग, गुलाल लेकर निकल पड़ी। होली की सुबह से ही जमकर अबीर, गुलाल उड़ा और लोगों ने खुशी-खुशी एकदूसरे को रंग लगाया। सुबह सबसे पहले बच्चों की टोलियां पिचकारी लेकर गलियों में निकलना शुरू हुई।किसी ने घर के बाहर ही ड्रम में पानी भर कर रंग बना लिया तो किसी ने बाल्टी और टब में रंग को घोला। बच्चों के उत्साह को देख कुछ देर बाद ही युवा और बड़े भी घरों से बाहर आ गए। लोगों ने होली खेलना शुरू किया तो आसमान सतरंगी हो गया।

holi fag kanpur

ढोलक-मंजीरा लेकर निकली फाग टोलियां

अनवरगंज में सुबह से ही ढोलक, मंजीरा लेकर फाग गायकोें की टोली निकल पड़ी। होली की बधाई देेने वाले गीतों को लेकर वह घर-घर गए। सुबह-सुबह इन गीतों की मधुर तान से शहरवासियों की नींद खुली। होली पर उनके लिए इससे अच्छा तोहफा और क्या हो सकता था। जहां एक ओर कानपुर नगर व देहात में फाग गाकर लोगों को होली की बधाई दी गई वहीं कुमाऊनी समाज के लोग टोली बनाकर पहाड़ी होली गीत गाते हुए लोगों के बीच पहुंचे। इस टोली ने इंद्रानगर, केशवपुर, नवाबगंज, ग्वालटोली व खलासी लाइन में होली गीतों की ऐसी छठा बिखेरी कि माहौल संगीत में सराबोर हो गया। टोली में ललित मोहन पाठक, नवीन चंद्र पांडेय, पूरन चंद्र पांडेय, देवेंद्र सिंह बिष्ट, मुकेश सिंह राणा, ब्रिज मोहन पाठक, राजेश पाठक, हरीश जोशी, दीपक जोशी, हेम चंद्र पाठक, गोविंद चंद्र जोशी, श्याम लोहानी, हिमांशु तिवारी, ललित उपाध्याय, हरीश जोशी व अमित तिवारी शामिल रहे।

holi in kanpur

गणेश स्तुति से शुरू हुआ फाग

रंगों के त्यौहार में जहां हर कोई रंगने को बेकरार था वहीं फाग मधुर ध्वनि ने इस अवसर पर चार चांद लगा दिए। पहाड़ी होली ने शहर में जब अपनी अद्भुत छठा बिखेरी तो हर कोई उसके साथ हो लिया। पहाड़ी होली की खासियत यह है कि गणेश स्तुति से यहां फाग का आगाज होता है। ढोलक, हारमोनियम, मंजीरा जैसे वाद्य यंत्रों के साथ यह गीत घर आंगन तक पहुंचे तो लोग अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक सके। इन गीतों के साथ अबीर व गुलाल जब नभ में छाया तो इस सतरंगी माहौल में हर कोई डूबने को बेकरार नजर आया।

holi celebration kanpur

पहले हर मोहल्ले में होती थी पांच से छह टोलियां

डीएवी डिग्री काॅलेज के ललित कला विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर व होली विषय पर लिखी गई उपला कला के लेखक डाॅ. हृदय गुप्ता ने बताया कि पहले घर-घर में फाग की आवाज गूंजा करती थी। हर मोहल्ले में पांच से छह टोलियां हुआ करती थीं। अब पुराने लोग नहीें रहे जो फाग गाया करते थे इसलिए टोलियां भी कम हो गई हैं। जो टोलियां हैं वह भी सिमटकर बहुत छोटी हो गई हैं। नवाबगंज मेें तीन दिन लगातार होती होती है। तीनों दिन जमकर फाग गाए जाते थे। तीन दिन होली खेलने की परंपरा तो आज भी कायम है लेकिन फाग बहुत कम हो गया है।

 

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading