बाइक सवारों ने युवक को मारी जोरदार टक्कर
फफूँद दिबियापुर रोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सवारों ने एक युवक को सीधी टक्कर मार दी जिससे वह गंम्भीर घायल हो गया, मुहल्लावासियों औऱ पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे सैफई रिफर कर दिया गया।

- घायल युवक को पुलिस ने भेजा अस्पताल,सैफई रिफर
- घटना स्थल पर बाइक सवार बाइक छोड़कर भागे पुलिस ले गई थाने
फफूंद,औरैया। शुक्रवार की रात्रि फफूँद दिबियापुर रोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सवारों ने एक युवक को सीधी टक्कर मार दी जिससे वह गंम्भीर घायल हो गया, मुहल्लावासियों औऱ पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे सैफई रिफर कर दिया गया।
ये भी पढ़े- स्वस्थ आहार एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता पर दिया जोर
मुहल्ला लोधियान निवासी तीस वर्षीय ज्ञान प्रकाश पुत्र चन्द्रप्रकाश गैस ऐजेंसी के पास बर्फ का काम करता है,शुक्रवार रात्रि लगभग साढ़े दस बजे वह लघुशंका के लिए जा रहा था जैसे ही फफूँद दिबियापुर मार्ग पर स्थित गैस एजेन्सी के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने उसे सीधी टक्कर मार दी,बाइक सवार दोनो युवक चलती बाइक मे बियर का घूँट पीकर बाइक चला रहा था। जबरजस्त टक्कर की आवाज सुनकर घरों से लोग बाहर निकल आये घायल को रोड़ पर तड़पते देख फ़ौरन स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस औऱ पुलिस को फोन किया। पुलिस की मदद से घायल को एम्बुलेंस से दिबियापुर सी एच सी भिजवाया गंम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफई रिफर कर दिया।घायल युवक अति गरीब परिवार से है घटना कर बाइक सवार घटना स्थल पर बाइक छोड़कर भाग गए,पुलिस बाइक को थाने ले गई अभी घायल की तरफ से पुलिस को प्रार्थनापत्र नही दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.