17 आरोपियों को पुलिस तथा एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया
बीती रात को कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को इलाकाई पुलिस तथा एसओजी की टीम ने छापा मारकर 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

कालपी(जालौन)। बीती रात को कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को इलाकाई पुलिस तथा एसओजी की टीम ने छापा मारकर 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जुऐ के अड्डे से पुलिस पुलिस के द्वारा सवा लाख रुपए नगदी, मोटरसाइकिलों तथा मोबाइल सैट बरामद करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़गुवा के बाहर जंगलों में रात में जुए का अड्डा चल रहा था। सूचना पाकर ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज अमर सिंह तथा एसओजी प्रभारी योगेश पाठक के नेतृत्व में पुलिस दल में घेराबंदी करके जंगल में छापा मारा पुलिस टीम ने हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 17 आरोपियों पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास जुए के अड्डे में एक लाख 20 हजार रुपए नगदी, 17 अदद मोबाइल सेट,6 मोटरसाइकिले, ताश की गड्डी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 जी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.