उत्तरप्रदेश
नकली पान मसाला के मामले में सीओ ने एसओ को किया तलब, बोली…चार्जशीट लगा आरोपितों को भेजना था जेल
नकली पान मसाला बीड़ी सब्जी मसाला बनाने की फैक्ट्री के राजफाश के बाद भी विवेचना में देरी मामले में सीओ तृतीय श्वेता यादव ने इंस्पेक्टर बारादरी से केस की प्रगति रिपोर्ट तलब की है। चार माह से अधिक बीत जाने के बाद भी मामले में चार्जशीट नहीं लगी।
