प्रयागराजउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूछा- पद नहीं के आधार पर चयनित सहायक अध्यापक की नियुक्ति से इंकार कैसे ?

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती में अंतिम चयनित अभ्यर्थी से अधिक अंक पाने के बावजूद नियुक्त नहीं करने पर कड़ा रुख अपनाया है और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को हाजिर होने का निर्देश दिया है।

प्रयागराज, अमन यात्रा । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती में अंतिम चयनित अभ्यर्थी से अधिक अंक पाने के बावजूद नियुक्त नहीं करने पर कड़ा रुख अपनाया है और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को हाजिर होने का निर्देश दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूछा है कि चयनित अभ्यर्थी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले याची को पद नहीं है कहकर नियुक्त करने से इंकार कैसे किया जा सकता है। अब इस याचिका की सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने विशाले जेहरा की याचिका पर दिया है।

नियुक्ति देने से इंकार को अवैध व‌ मनमानापूर्ण करार दिया

याची मोअल्लिम-ए-उर्दू में स्नातक हैं। उसे सहायक अध्यापक भर्ती में 55.285 क्वालिटी प्वाइंट अंक प्राप्त हुए हैं जो अंतिम चयनित अभ्यर्थी से अधिक अंक हैं। 15 अप्रैल 2014 को डिग्री के आधार पर नियुक्ति से इंकार कर दिया तो हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाई कोर्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा को नये सिरे से आदेश पारित करने का निर्देश दिया। इसके बाद यह कहते हुए अर्जी खारिज कर दी कि उर्दू अध्यापक का पद नहीं है। हाई कोर्ट ने पद नहीं होने के आधार पर नियुक्ति देने से इंकार को अवैध व‌ मनमानापूर्ण करार दिया है।और कहा है कि याची अपनी नियुक्ति के अधिकार के लिए पिछले सात साल से इधर से उधर दौड़ लगा रही है। जिस पर सचिव को तलब किया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकालने का बनाया दबाव

प्रयागराज : सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के सैकड़ों पद खाली हैं। शासन ने खाली पदों को भरने का निर्देश दिया है, लेकिन उसकी प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई। उच्च शिक्षा निदेशालय की सुस्त कार्यप्रणाली से नाराज प्रतियोगियों ने सक्रियता बढ़ा दी है। इंटरनेट मीडिया पर ‘जागो अधिकारी-असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकालो अभियान चला रहे हैं। प्रतिदिन 11 प्रतियोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ई-मेल के जरिए मांगपत्र भेज रहे हैं।

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 2020 में असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की भर्ती निकाली। भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा मौजूदा समय एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लगभग 4600 पद खाली हैं। प्रतियोगी खाली पदों को भरने के लिए लगातार मांग उठा रहे हैं, परंतु उसके अनुरूप कार्रवाई नहीं शुरू हुई। बुधवार को प्रतियोगियों ने उच्च शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन करके भर्ती निकालने की पुरजोर मांग की। प्रतियोगी विवेक का कहना है कि शासन ने नई भर्ती निकालने का निर्देश दिया है, उसके बावजूद निदेशालय अधियाचन नहीं तैयार कर रहा है। कहा कि अधियाचन तैयार होने के बाद ही उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग भर्ती निकालेगा। प्रतियोगी नम्रता ने कहा कि जल्द भर्ती न निकाली गई तो निदेशालय पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू किया जाएगा। वहीं, उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमित भारद्वाज का कहना है कि अभी नई भर्ती निकालने का शासन से निर्देश नहीं मिला है। निर्देश मिलने पर उसके अनुरूप प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading