कानपुर देहात
कानपुर देहात : भीखदेव गांव की तीन महिलाओं ने बचाई थी पुलिस कर्मियों की जान
भीखदेव में दहेज उत्पीडऩ संबंधी मामले की जांच के लिए गए चौकी प्रभारी गजेंद्र पाल और सिपाही समर सिंह पर आरोपित पक्ष ने हमला कर दिया था जिसमें दोनों घायल हो गए थे। घायल चौकी प्रभारी व सिपाही को कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है

कानपुर देहात,अमन यात्रा : दहेज उत्पीडऩ के मामले में कानपुर देहात के गांव भीखदेव गए पुलिस कर्मियों के लिए गांव की ही तीन महिलाएं फरिश्ता बन गईं। महिलाओं ने बेसुध हो चुके पुलिस कर्मियों की तब तक हिफाजत की, जब तक कि पुलिस टीम गांव नहीं आ गई। मामला प्रकाश में आने के बाद एडीजी ने तीनों महिलाओं को सार्वजनिक रूप से पुरस्कृत करने का आदेश दिया है।