जागरूकता अभियान चलाकर रोगो से बचाव के उपाय बताये गए
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0के0 सिंह ने बताया कि आज जनपद के चिन्हित ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के हाई रिस्क एरिया में वेक्टर घनत्व का आंकलन करने हेतु कार्यवाही कराई गयी,

कानपुर नगर,अमन यात्रा : प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0के0 सिंह ने बताया कि आज जनपद के चिन्हित ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के हाई रिस्क एरिया में वेक्टर घनत्व का आंकलन करने हेतु कार्यवाही कराई गयी, जिसमें सरसौल ब्लाक के हाथीपुर गांव, एच ब्लॉक किदवई नगर, गंगापुर गांव, गंगापुर गांव सैनिक चौराहा, गांधी ग्राम, गुजैनी ए ब्लॉक, ग्वालटोली, डीएम कैम्पस, तुलसी नगर काकादेव, दलेल पुरवा, न्यू आजाद नगर, न्यू आजाद नगर बाबू पुरवा, पुराना कानपुर, मछुवानगर पुराना कानपुर, मनोहर नगर जाजमऊ, यशोदा नगर पुलिया 17, यशोदा नगर पुलिया 18, यशोदा नगर पुलिया 19, विष्णुपुरी, सिविल लाइन, सी0 ब्लाक गोविन्द नगर, हरबंस मोहाल, हैलट हॉस्टल एरिया के 2006 घरों में भ्रमण कर मच्छरों के प्रजनन वाले स्थान देखे गए जिसमं 20 घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए जिसको खाली कराकर नष्ट कराया गया। साथ ही साथ जागरूकता अभियान चलाकर रोगो से बचाव के उपाय भी बताये गये।
उन्होंने बताया कि सहयोगी विभाग ग्राम विकास/ग्राम पंचायत, नगर निगम व नगर पालिकाओं द्वारा नालियों की साफ सफाई तथा फागिंग करायी जा रही है। पशुपालन विभाग द्वारा सूकर पलकों का संवेदीकरण कराया जा रहा है। कृषि रक्षा विभाग द्वारा चूहा, छछूंदर से बचाव हेतु किसानों का संवेदीकरण कराया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.