अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी कार
तेज रफ्तार सड़क में जा रहे चार पहिया वाहन सड़क किनारे खंती में अचानक जा कूदा।जिसमे सवार चालक समेंत दो ब्यक्तियों को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

नरैनी/बांदा। तेज रफ्तार सड़क में जा रहे चार पहिया वाहन सड़क किनारे खंती में अचानक जा कूदा।जिसमे सवार चालक समेंत दो ब्यक्तियों को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पनगरा बस स्टाप के पास डिगहरी पुल के नजदीक कानपुर से मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाकर वापस लौट रहे चार पहिया वाहन अचानक चालक को नींद का झोंका आ जाने से वाहन सड़क किनारे खंती में कूद गया।वाहन के चारो पहिया ऊपर व कांच सहित वाहन बुरी तरह चकनाचूर हो गया।पड़ोसी व राहगीरों की मदद से गाड़ी के अंदर फसे चालक अखिलेश पटेल,व अमित पटेल,अरविंद पटेल निवासीगण ग्राम भवई को बाहर निकाला गया।सभी को गंभीर चोंटे लगी।घायल लोगो को एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।जहां उनका प्राथमिक उपचार होने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.